Latest News

Daily top headlines

➖➖➖ 30-09-2018 ➖➖➖


1. Mukesh Ambani has topped the 'Barclays Hurun India Rich List-2018' for the seventh consecutive year.

- मुकेश अंबानी ने लगातार सातवें वर्ष 'बार्कलेज हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2018 ' में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

2. India will host the Deaf ICC T20 World Cup 2018.

- भारत बधिर आईसीसी टी 20 विश्व कप 2018 की मेजबानी करेगा।

3. Senior IPS officers Rajni Kant Misra and S S Deswal have been appointed director general of the Border Security Force (BSF) and the Sashastra Seema Bal (SSB) respectively.

- वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रजनीकांत मिश्रा और एस एस देसवाल को क्रमश: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया।

4. First-ever women-only foreign minister conference was held in Montreal, Canada.

- पहली बार महिला-विदेश मंत्री सम्मेलन कनाडा के मॉन्ट्रियल में आयोजित हुआ था।

5. Former Gujarat Minister Manoharsinh Jadeja died. He was 83.

- गुजरात के पूर्व मंत्री मनोहर सिंह जडेजा का निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।

6. 8th Asian Yoga Sports Championship has been started in Thiruvananthapuram, Kerala.

- 8 वीं एशियाई योग खेल चैंपियनशिप केरल के तिरुवनंतपुरम में शुरू हुई।

7. Sreeshankar Murali of Kerala shattered the men's long jump national record with a big jump of 8.20m on way to winning the gold at the National Open Athletics Championships.

- केरल के श्रीशंकर मुरली ने पुरुष लंबी कूद में 8 .20 मीटर के प्रयास से नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाते हुए राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीता।

8. According to United Nations Conference on Trade and Development (UNCTAD), India's Gross Domestic Product Growth Rate is expected to 7.0 % in the calendar Year 2018.

- संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (अंकटाड) के अनुसार, कैलेंडर वर्षं 2018 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7.0% रहने का अनुमान है।

9. Vice President M Venkaiah Naidu has inaugurated a national literary and intellectual conference- “Lok Manthan 2018” at Khel Gaon in Ranchi.

- उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रांची में खेल गॉन में एक राष्ट्रीय साहित्यिक और बौद्धिक सम्मेलन - "लोक मंथन 2018" का उद्घाटन किया है।

10. Manpreet Singh to be captain of Indian hockey team in Asian Champions Trophy in Muscat, Oman.

- ओमान के मस्कट में एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में मनप्रीत सिंह होंगे भारतीय हॉकी टीम के कप्तान है।
11. India and United States have formed 'USAID-India End TB Alliance' comprising leading experts in public and private sectors to combat the menace of TB.

- भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने 'यूएसएआईडी-इंडिया एंड टीबी एलायंस' का गठन किया है जिसमें टीबी के खतरे से निपटने के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों से अग्रणी विशेषज्ञ शामिल हैं।

12. India has been ranked 158th in the world for its investments in education and healthcare.

- शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल में भारत के निवेश के लिए उसे विश्व में 158 वें स्थान पर रखा गया है।

13. Four-time Olympic gold medallist athlete Sanya Richards-Ross has been named as the event ambassador for the Delhi Half Marathon scheduled to be held on October 21.

- चार बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अमेरिका की एथलीट सान्या रिचर्ड्स-रोस को 21 अक्तूबर को होने वाली दिल्ली हाफ मैराथन का दूत बनाया गया

No comments:

Post a Comment