🔰 इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की रोबोटिक आर्म 'कैनाडार्म' की मदद से ISS से जापानी कार्गो अंतरिक्षयान HTV-7 जुड़ गया है।
🔰 तर्की में आयोजित विश्व कप में भारतीय तीरंदाज़ दीपिका कुमारी ने महिलाओं की रिकर्व स्पर्धा में लिज़ा उनरू को हराकर कांस्य पदक जीत लिया।इसके अलावा भारत ने मिक्स्ड कंपाउंड और पुरूष कंपाउंड स्पर्धा में क्रमश: रजत व कांस्य जीता।
🔰 पृथ्वी से करीब 30 करोड़ किलोमीटर दूर स्थित 'रोइगु' ऐस्टेरॉयड पर उतरे दो जापानी रोबोट रोवर्स ने उसकी सतह का पहला वीडियो भेजा है। अगले महीने हायाबूसा-2 अंतरिक्षयान के ज़रिए इसी ऐस्टेरॉयड पर एक डिवाइस भेजा जाएगा जो वहां जाकर विस्फोट करेगा।
🔰 अफ्रीकी देश कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया ने बताया है कि देश में आतंकी संगठन बोको हराम पूरी तरह से पराजित हो गया है और वह नष्ट हुए क्षेत्रों के पुनर्निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
🔰 21 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार $1.30 अरब बढ़कर $401.79 अरब हो गया। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार करीब $9 अरब है।
🔰 इडोनेशिया में आए 7.5 तीव्रता के भूकंप और सुनामी से हुई भीषण तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं। इस भूकंप के कारण अब तक 832 लोगों की मौत हो चुकी है और 24 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।
🔰 भारतीय वैज्ञानिकों ने पश्चिमी घाट में छिपकली की दो नई प्रजातियां 'मॉन्टाने फॉरेस्ट' और 'स्पिनी-हेडेड फॉरेस्ट' खोजीं हैं। ये प्रजातियां पिछले 150 वर्षों से गलती से कॉमन गार्डन छिपकली की तरह पहचानी जाती रही हैं।
🔰 डेली न्युज, करंट अफेयर्स के लिये करियर विल टीम का लेटेस्ट गवर्नमंट जॉब्स टेलिग्राम चॅनेल जॉईन करे.
🔰 सरकार ने स्थानीय हैंडसेट उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल पार्ट्स बनाने में इस्तेमाल होने वाली 35 पूंजीगत वस्तुओं पर सामान्य सीमा शुल्क खत्म कर दी है।
🔰 शक्तिशाली तूफान 'त्रामी' तेज़ी से जापान के मुख्य भूभाग की ओर बढ़ रहा है। मूसलाधार बारिश से भूस्खलन और बाढ़ के खतरे के बीच पश्चिमी जापान में बुलेट ट्रेन सेवाएं रोकी गई हैं और करीब 1,000 उड़ानें रद्द हैं।
🔰 मसेडोनिया का नाम बदलकर 'रिपब्लिक ऑफ नॉर्थ मैसेडोनिया' करने को लेकर देश में जनमत संग्रह चल रहा है। दरअसल, पड़ोसी देश ग्रीस में भी मैसेडोनिया नाम से एक प्रांत है।
🔰 भारत की समुद्री सीमा की रक्षा करने के लिए नौसेना के पास सिर्फ 2 माइनस्वीपर जहाज़ हैं जबकि उसे 12 ऐसे जहाज़ों की ज़रूरत है।
🔰 ‘माइनस्वीपर’ ऐसे जहाज़ को कहते हैं जो पानी के भीतर बनाई गई बारूदी सुरंगों का पता लगाकर उन्हें नष्ट करता है।
🔰 इडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में आए 7.5 तीव्रता के भूकंप और सुनामी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 384 हो गई है और सैकड़ों घायल हैं।
🔰 चीन की स्पेस एजेंसी जुलाई 2019 में अपने स्पेस स्टेशन तियानगॉन्ग-2 को पृथ्वी के वायुमंडल में नियंत्रित तरीके से प्रवेश कराकर नष्ट करेगी। अप्रैल 2018 में चीन का पहला स्पेस स्टेशन तियानगॉन्ग-1 अनियंत्रित होकर पृथ्वी से टकराकर नष्ट हो गया था।
🔰 बेल्जियम के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि सरकार संवेदनशील सैन्य ठिकानों की सैटेलाइट इमेज धुंधली ना दिखाने को लेकर गूगल पर मुकदमा करेगी।
🔰 हॉन्ग-कॉन्ग में चूहों से इंसानों में हेपेटाइटिस ई फैलने का पहला मामला सामने आया है।हेपेटाइटिस ई में लीवर काम करना बंद कर देता है।
🔰 यूरोपियन ऑर्गनाइज़ेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च (CERN) में 27 किलोमीटर लंबा लार्ज हैड्रॉन कोलाइडर है जो दुनिया का सबसे बड़ा पार्टिकल एक्सेलेरेटर है। 'हिग्स पार्टिकल' की पुष्टि करने के लिए इसके वैज्ञानिक को नोबेल पुरस्कार दिया गया था।
🔰 दिल्ली में 1 अक्टूबर को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर बुज़ुर्ग डीटीसी बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे।
🔰 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए नामित ब्रेट कैवेनॉ के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच एफबीआई को सौंप दी है।
🔰 फिलीपीन्स के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे ने स्वीकार किया है कि उन्होंने ड्रग विरोधी अभियान के दौरान न्यायेतर हत्याएं करने का आदेश दिया था। फिलीपीन्स में ड्रग विरोधी अभियानों में अब तक 4,500 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) इन हत्याओं की जांच कर रहा है।
🔰 रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 19वें वार्षिक भारत-रूस द्विपक्षीय सम्मेलन के लिए 4-5 अक्टूबर को भारत आएंगे।
🔰 फेसबुक के करीब 5 करोड़ यूज़र्स के अकाउंट प्रभावित होने की जानकारी मिली है। हैकर्स ने 'व्यू ऐज़' फीचर के ज़रिए यूज़र्स का 'अकाउंट ऐक्सेस टोकन' चोरी कर लिया जिसका इस्तेमाल अकाउंट हैक करने के लिए किया जा सकता है।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖